कोरबा में जंगल से भटककर सड़क पर पहुंचे भालू और शावक, वन विभाग बेखबर!

Must Read

कोरबा : बिजुरी क्षेत्र के झिरिया टोला-पेंड्रारोड मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक भालू को उसके बच्चे के साथ सड़क किनारे घूमते देखा। भालू की मौजूदगी से इलाके में डर का माहौल बन गया और कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित हुआ।

- Advertisement -

ग्रामीणों ने बताया कि भालू और उसका बच्चा जंगल से निकलकर सड़क किनारे कुछ देर तक खड़े रहे, लेकिन सड़क पार नहीं किए। लोगों ने दूर से ही मोबाइल पर वीडियो बनाकर एक-दूसरे को सतर्क किया। इस क्षेत्र में आए दिन जंगली जानवरों की गतिविधियों को देखा गया है।

घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई, पर समाचार लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया और न ही गश्त की व्यवस्था की गई है। इससे ग्रामीणों में रोष है। लोगों ने मांग की है कि क्षेत्र में नियमित गश्त शुरू की जाए और संवेदनशील इलाकों में चेतावनी संकेतक लगाएं, ताकि भविष्य में कोई हादसा न हो।

Latest News

मारडेपल्ली के जंगल में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, 3 वर्दीधारी नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा से लगे आंध्रप्रदेश के मारडेपल्ली के जंगल में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -