राज्यपाल के काफिले ने थामा ट्रैफिक, मरीज से भरी एम्बुलेंस घंटों फंसी रही जाम में!

Must Read

रायपुर। अक्सर प्रधानमंत्री मोदी के काफिले के दौरान एम्बुलेंस को रास्ता देने के वीडियो देशभर में चर्चा का विषय बनते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। गुरुवार शाम भांटागांव चौक पर राज्यपाल के काफिले की आवाजाही के चलते ट्रैफिक करीब 20 मिनट तक पूरी तरह थमा रहा।

04 July Horoscope : इस राशि के जातक कर्ज मांगने वालों को करें इग्नोर, नहीं तो होगी धन हानि, जानिए अपना राशिफल…

ट्रैफिक पुलिस ने ओवरब्रिज और सर्विस रोड दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी। देखते ही देखते सैकड़ों गाड़ियां कतार में खड़ी हो गईं और लोगों की बेचैनी बढ़ने लगी। इसी जाम में जिंदगी की जंग लड़ती एक एम्बुलेंस भी फंस गई। एम्बुलेंस का सायरन लगातार गूंजता रहा, लेकिन भारी भीड़ और वीवीआईपी काफिले की प्राथमिकता के आगे उसकी आवाज बेबस रह गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एम्बुलेंस में किसी मरीज की हालत नाजुक बताई जा रही थी। आसपास खड़े वाहन चालक कोशिश करते रहे कि थोड़ी सी भी जगह बना सकें, मगर सब कुछ ठप था। करीब 15 मिनट तक एम्बुलेंस सायरन बजाते हुए जाम में ही फंसी रही। जैसे ही राज्यपाल का काफिला वहां से आगे बढ़ा, उसके बाद ट्रैफिक खुल सका और एम्बुलेंस को रास्ता मिला।

यह दृश्य देखकर कई लोग आक्रोशित हो उठे। कुछ ने सवाल किया कि क्या किसी वीवीआईपी की सुरक्षा के नाम पर किसी मरीज की जान से बड़ा कोई प्रोटोकॉल हो सकता है? वहीं कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाते नजर आए और सोशल मीडिया पर प्रशासन की आलोचना भी की।

इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या वीवीआईपी व्यवस्था आम लोगों की जिंदगी से ज्यादा अहम है? अगर किसी मरीज को इस देरी में कुछ हो जाता, तो जिम्मेदार कौन होता?

Latest News

विधायक चातुरी नंद के सवाल के जवाब में गलत जानकारी देने पर फंसी महिला बाल विकास मंत्री

रिपोर्ट : कुलदीप चौहान - विधायक चातुरी नंद ने समाज कल्याण विभाग द्वारा महासमुंद जिले को आबंटित राशि की ली...

More Articles Like This

- Advertisement -