कोरबा में दबंगों का तांडव – दिनदहाड़े हमला, लोग देखते रहे मंजर!

Must Read

कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दो गुटों के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। यह घटना कोरबा मुख्य मार्ग की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक समूह, सड़क किनारे खड़े दो युवकों पर अचानक हमला कर देता है।

घटना के दौरान मौके पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन मौजूद लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। किसी ने भी न तो झगड़ा रुकवाने की कोशिश की और न ही पुलिस को सूचना दी।

जानकारी के अनुसार, मारपीट करने वाले और पीड़ित दोनों ही कोरबा बस्ती के रहने वाले हैं। घटना की सूचना वायरल वीडियो के माध्यम से मिलने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।

पहले भी हुई मारपीट की कई घटनाएं

यह कोई पहली बार नहीं है जब कोरबा में सरेआम मारपीट की घटना हुई हो। इससे पहले भी कई बार युवकों के बीच मारपीट के वीडियो वायरल हो चुके हैं। कुछ महीने पहले कटघोरा के जामा मस्जिद परिसर में भी इसी तरह दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसका वीडियो सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई की थी।

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला सामने आया है, लेकिन इस मामले में शिकायत नहीं की गई है। वीडियो के आधार पर दोषियों की पहचान के बाद आगे की करवाई की जाएगी।

Latest News

विधायक चातुरी नंद के सवाल के जवाब में गलत जानकारी देने पर फंसी महिला बाल विकास मंत्री

रिपोर्ट : कुलदीप चौहान - विधायक चातुरी नंद ने समाज कल्याण विभाग द्वारा महासमुंद जिले को आबंटित राशि की ली...

More Articles Like This

- Advertisement -