48 घंटे के भीतर चार हत्याओं से दहला जिला: कहीं बेटा बना हत्यारा, तो कहीं दोस्त बना कातिल, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Must Read

बालोद। शांत माने जाने वाले बालोद जिले में बीते 48 घंटों के भीतर चार अलग-अलग हत्या की वारदातों ने सनसनी फैला दी है। चारों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दो मामलों में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया हैं, जबकि बाकी मामलों में अपराधियों की तलाश जारी है।

बुधवार की रात रनचीरई थाना क्षेत्र के खुटेरी गांव में 40 वर्षीय देवभ्रत बिंजेकर का शव सड़क पर खून से लथपथ अवस्था में मिला। शव पर कई जगह गहरे चोट के निशान थे, जिससे प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। गांव में घटना के बाद से दहशत का माहौल है।

दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के 265 शिकारी बाबा इलाके में बुधवार को सतनाम उर्फ जग्गू नामक युवक ने अपनी मां ललिता बाई चतुर्वेदी की चरित्र पर शक के चलते डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वह शराब के नशे में था। मां को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है।

बालोद कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बघमरा में मंगलवार को 65 वर्षीय गीता बाई देवांगन की खून से लथपथ लाश उनके घर में मिली। वह घर में बहू के साथ थीं, जबकि पति बेटी के घर गए हुए थे। किसी अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू की है। आरोपी अभी तक फरार है।

डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में मंगलवार को टिकरापारा निवासी विजय बघेल की उसके ही दोस्त जालम आमदो ने शराब पीते वक्त हुए विवाद के बाद लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना एक शराब दुकान के सामने हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।

बालोद जिले में लगातार हो रही इन वारदातों ने न केवल जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि आम जनता के भीतर भय का माहौल भी पैदा कर दिया है। अब देखना होगा कि पुलिस इन मामलों में कब तक बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी करती है।

Latest News

विधायक चातुरी नंद ने प्रदेश में शक्ति चलित कृषि यंत्रों व उपकरणों के वितरण हेतु लागू चैंप्स व्यवस्था में अनियमितता का मामला विधानसभा में...

कुलदीप चौहान - ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से कृषि मंत्री से पूछे तीखे सवाल - किसानों को सीधे ऑनलाइन पंजीयन नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -