CG Double murder : पत्नी और बेटी की हत्या कर फांसी लगाने की तैयारी कर रहा था युवक, छप्पर तोड़कर पहुंची पुलिस

Must Read

अंबिकापुर. मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी और बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। इसके बाद वह खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच पुलिस व ग्रामीणों ने छप्पर उखाडक़र उसे पकड़ा। इस दौरान उसने एक ग्रामीण पर चाकू से हमले की कोशिश की। यह घटना ग्राम नर्मदापुर माझापारा की है. बताया जा रहा कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वहीं पुलिस चरित्र शंका पर हत्या करने की बात कह रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ग्राम माझापारा निवासी सुशील माझी 34 वर्ष बुधवार की सुबह करीब 7 बजे पत्नी संझई माझी 32 वर्ष और बेटी प्रियंका माझी उम्र 7 वर्ष को कमरे में बंद कर मारपीट कर रहा था। सुबह करीब 11 बजे पत्नी-बेटी को आसपास के लोगों ने रोते-चिल्लाते सुना, फिर अचानक घर से आवाज आना बंद हो गया। इसके बाद पड़ोसियों ने सुशील माझी के घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसने नहीं खोला। ग्रामीणों ने छप्पर उजाडक़र कमरे में झांका तो भीतर पत्नी और बेटी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 112 की टीम को दी।

पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फांसी लगाने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच छप्पर के रास्ते ग्रामीण और पुलिस घर में घुसे। इस दौरान आरोपी ने गांव के भोदल राम पर चाकू से हमला करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। ग्रामीणों ने अंदर से जैसे ही दरवाजा खोला, वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से खून से सनी कुल्हाड़ी जब्त किया है।

ग्रामीणों ने बताया कि सुशील माझी पहले होटल में मिस्त्री का काम करता था। कुछ समय पहले उसने नर्मदापुर जनपद पंचायत के सामने होटल भी खोला था। सुशील माझी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। बीच में वह खुद ही ठीक हो गया था। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसी वजह से उसने पत्नी के साथ बेटी को भी मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Latest News

विधायक चातुरी नंद ने प्रदेश में शक्ति चलित कृषि यंत्रों व उपकरणों के वितरण हेतु लागू चैंप्स व्यवस्था में अनियमितता का मामला विधानसभा में...

कुलदीप चौहान - ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से कृषि मंत्री से पूछे तीखे सवाल - किसानों को सीधे ऑनलाइन पंजीयन नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -