कोरबा: खड़े ट्रेलर से टकराया तेज रफ्तार ट्रेलर, आग लगने से चालक की जलकर मौत

Must Read

कोरबा, 5 मई 2025.कोरबा जिले के नंदिया खरड़ क्षेत्र में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक चालक की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रात लगभग 3 बजे उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रेलर, सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रेलर से टकरा गया।

- Advertisement -

टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्षणभर में ट्रेलर में आग लग गई। हादसे के वक्त ट्रेलर का चालक केबिन में ही फंसा रह गया, जिससे वह बाहर नहीं निकल पाया और झुलस कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। राहत व बचाव टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Latest News

मारडेपल्ली के जंगल में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, 3 वर्दीधारी नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा से लगे आंध्रप्रदेश के मारडेपल्ली के जंगल में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -