“धरमजयगढ़ में दो पक्षों में जबरदस्त झड़प, मारपीट की घटना CCTV में कैद, एक आरोपी गिरफ्त में”

Must Read

रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। वीडियो में दोनों पक्षों के युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग गुरुवार रात को थाने पहुंच गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। फिलहाल पुलिस ने एक पक्ष के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

क्या है पूरा मामला?
घटना की रिपोर्ट बायसी निवासी तुषार राय (19 वर्ष) ने दर्ज कराई है। तुषार ने बताया कि वह अपने दोस्तों विजन मंडल, बलवान सिंह कोमरे, गोलू भक्ता, प्रेम मंडल और अमन दास के साथ खर्रा नहाने गया था। उसी दौरान वहां मौजूद राजा और उसके साथियों का खर्रा में काम कर रहे कुछ मजदूरों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

तुषार का कहना है कि जब विवाद हुआ, तो उन्होंने राजा का साथ नहीं दिया, जिससे राजा और उसके साथी नाराज़ हो गए। इसी के बाद विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया, जो पास के एक CCTV कैमरे में कैद हो गया है।

पुलिस की कार्रवाई
धरमजयगढ़ पुलिस ने तत्काल CCTV फुटेज की जांच कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल एक पक्ष से शिकायत मिली है, दूसरे पक्ष से शिकायत मिलने का इंतजार है, जिसके बाद मामले में और गिरफ्तारी हो सकती है।

Latest News

विधायक चातुरी नंद ने प्रदेश में शक्ति चलित कृषि यंत्रों व उपकरणों के वितरण हेतु लागू चैंप्स व्यवस्था में अनियमितता का मामला विधानसभा में...

कुलदीप चौहान - ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से कृषि मंत्री से पूछे तीखे सवाल - किसानों को सीधे ऑनलाइन पंजीयन नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -