“छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी का शिकंजा, सुकमा कांग्रेस दफ्तर और लखमा परिवार की 6 करोड़ से अधिक की संपत्ति अटैच”

Must Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए सुकमा स्थित कांग्रेस कार्यालय भवन को अटैच कर दिया है। यह देश में पहली बार है जब किसी राजनीतिक दल के कार्यालय को ईडी ने जब्त किया है।

पूर्व मंत्री कवासी लखमा की संपत्ति पर कार्रवाई
इस घोटाले में ईडी ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा की 6 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को भी अटैच किया है। जांच में सामने आया है कि हरीश ने आबकारी घोटाले से प्राप्त काले धन का उपयोग कर कई अचल संपत्तियों में निवेश किया था।

कई संपत्तियों और बैंक खातों पर शिकंजा
ईडी द्वारा अटैच की गई संपत्तियों में सुकमा में स्थित बहुमूल्य जमीन, भवन और बैंक खातों में जमा राशि शामिल है। सभी संपत्तियां अब प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में हैं।

राजनीतिक हलकों में हलचल
कांग्रेस कार्यालय को अटैच किए जाने से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। विपक्ष इस कार्रवाई को लेकर सरकार पर सवाल उठा सकता है, वहीं ईडी ने स्पष्ट किया है कि कार्रवाई कानूनी और साक्ष्य-आधारित है।

जांच अभी जारी
ईडी की इस कार्रवाई को शराब घोटाले की जांच में बड़ा मोड़ माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में और भी कई प्रभावशाली लोगों की संपत्तियों पर कार्रवाई हो सकती है।

Latest News

विधायक चातुरी नंद ने प्रदेश में शक्ति चलित कृषि यंत्रों व उपकरणों के वितरण हेतु लागू चैंप्स व्यवस्था में अनियमितता का मामला विधानसभा में...

कुलदीप चौहान - ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से कृषि मंत्री से पूछे तीखे सवाल - किसानों को सीधे ऑनलाइन पंजीयन नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -