छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हो रहा मानसून, अगले 2 दिन बढ़ेगी बारिश

Must Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों अगले 3 घंटों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने सरगुजा, बिलासपुर संभाग के अधिकांश जिलों में और बस्तर संभाग के सभी जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव , कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद , बलौदा-बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. बता दें, मौसम विभाग ने प्रदेश में 2 दिनों के बाद बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना जताई है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के कुछ ही स्थानों में 2 से 5 सेंटीमीटर तक वर्षा हुई. मजबूत सिस्टम बनने के बाद मानसून की सक्रियता में वृद्धि होगी और बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी.

 

प्रदेश में अधिकतम तापमान 34.4°C दुर्ग में और सबसे कम तापमान 23.4°C पेण्ड्रारोड व जगदलपुर में दर्ज किया गया. वहीं राजधानी रायपुर में आज तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है, बीते दिन राजधानी का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

 

मौसम विभाग के अनुसार, एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण पूर्व उत्तरप्रदेश और उसके आसपास स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की गतिविधि दर्ज की गई.

 

Latest News

विधायक चातुरी नंद ने प्रदेश में शक्ति चलित कृषि यंत्रों व उपकरणों के वितरण हेतु लागू चैंप्स व्यवस्था में अनियमितता का मामला विधानसभा में...

कुलदीप चौहान - ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से कृषि मंत्री से पूछे तीखे सवाल - किसानों को सीधे ऑनलाइन पंजीयन नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -