CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन क्षेत्र में आज अंधड़ और बारिश की संभावना, रायपुर में छाए रहेंगे बादल

Must Read

रायपुर. छत्तीसगढ़ में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. दक्षिण क्षेत्रों में मानसून पहुंच गया है, जिसके अगले 4-5 दिनों में आगे बढ़ने की स्थिति संभव नहीं है. राजधानी में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं. हालांकि, बारिश होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल गरजने, बारिश और तेज हवा चलने की आशंका जताई है. वहीं अगले 3 दिनों में तापमान 2-3 डिग्री वृद्धि हो सकती है.

- Advertisement -

पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई. सबसे ज्यादा दिन का तापमान राजधानी रायपुर में 38 डिग्री जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पूर्वी बिहार के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण फैला हुआ है.

प्रदेश में आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं कुछ इलाकों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और  वज्रपात होने की भी संभावना है. उन्होंने बताया कि वर्षा का मुख्य क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है.

मानसून को लेकर मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि अरब सागर से आने वाली मानसूनी हवाएं कमजोर होने के कारण मानसून की गतिविधि आगे नहीं बढ़ रही है. अगले चार से पांच दिनों में स्थिति यही बने रहने की संभावना है.राजधानी रायपुर में आज आकाश आंशिक मेघमय रहने की संभावना है. अधिकतम 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

Latest News

CG NEWS: हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, घर में की तोड़फोड़, लोगों ने भागकर बचाई जान

जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कांसाबेल वन परिक्षेत्र में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है. नकबार गांव में हाथी...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -