CG NEWS : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर सीएम साय ने अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- राष्ट्र के महान चिंतक और दूरदृष्टा थे

Must Read

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में भारत के प्रथम उद्योग मंत्री, शिक्षाविद् और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके राष्ट्र के प्रति योगदान को स्मरण किया।

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन देश की एकता, सामाजिक समरसता और आत्मनिर्भर भारत के लिए समर्पित था। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने न केवल एक राजनीतिक विचारधारा की नींव रखी, बल्कि देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय चेतना से जोड़ने का कार्य भी किया।

मुख्यमंत्री ने उन्हें एक दूरदर्शी राष्ट्रनायक बताते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय राजनीति को संस्कृति, परंपरा और राष्ट्रीयता के मूल भाव से जोड़ने का कार्य किया। डॉ. मुखर्जी के विचार आज भी देश की दिशा और नीति निर्माण में मार्गदर्शन करते हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Latest News

विधायक चातुरी नंद ने प्रदेश में शक्ति चलित कृषि यंत्रों व उपकरणों के वितरण हेतु लागू चैंप्स व्यवस्था में अनियमितता का मामला विधानसभा में...

कुलदीप चौहान - ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से कृषि मंत्री से पूछे तीखे सवाल - किसानों को सीधे ऑनलाइन पंजीयन नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -