CG NEWS : ड्रग्स माफिया के दो गुटों में खूनी संघर्ष, दिनदहाड़े चले तलवार-चाकू, दहशत में लोग

Must Read

रायपुर। राजधानी रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरापुर इलाके में मंगलवार दोपहर को हुई एक सनसनीखेज घटना ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया। हीरापुर बाजार चौक के पास दो ड्रग्स माफिया गिरोहों के बीच तेजधार हथियारों से हिंसक झड़प हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक तलवार, चाकू और लोहे की रॉड लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े।

- Advertisement -

यह घटना करीब दोपहर 3 बजे की है, जब अचानक बाजार चौक पर विवाद शुरू हुआ और कुछ ही देर में लड़ाई ने उग्र रूप ले लिया। लड़ाई इतनी भयावह थी कि आसपास के दुकानदारों ने तत्काल अपने प्रतिष्ठान बंद कर लिए और स्थानीय लोग अपने घरों में दुबक गए।

सूचना मिलते ही कबीर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही अधिकांश आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

बताया जा रहा है कि ये दोनों गुट लंबे समय से इलाके में नशे के कारोबार में सक्रिय हैं और आपसी वर्चस्व को लेकर कई बार भिड़ चुके हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नशे के बढ़ते नेटवर्क को लेकर नाराजगी जताई है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Latest News

अवैध रेत परिवहन पर टास्क फोर्स की सख्ती, तस्करों में मचा हड़कंप

कोरबा जिले में रेत के अवैध परिवहन पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। टास्क फोर्स की टीम ने...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -