CG NEWS : महादेव सट्टा एप के लिए अकाउंट देने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार

Must Read

दुर्ग. जिले में महादेव सट्टा एप व सायबर फ्राड के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले म्यूल अकाउंट के खाताधारकों और खाईवालों पर दुर्ग पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस बार फिर 8 म्यूल खाताधारकों और 3 मुख्य खाईवालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वैशाली नगर स्थित केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर परमात सिंह सिंगोंदिया की शिकायत पर वैशाली नगर पुलिस ने 111 म्यूल खातों की जांच शुरू की, जिसमें पहले ही 11 म्यूल खाताधारकों को गिरफ्तार किया गया था. आज फिर 11 लोगों म्यूल खाताधारकों को गिरफ्तार किया गया.

- Advertisement -

इस मामले में दुर्ग पुलिस ने पहले ही 111 म्यूल खातों के लगभग 22 लाख रुपए होल्ड करने की कार्रवाई की थी. इस बार पुलिस ने फिर से 11 खाताधारकों को पकड़ा है. गिरफ्तारी के बाद म्यूल खाताधारक उमा शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह एवनी ब्रेसिंग ब्यूटी पार्लर का संचालन करती है. आरोपियों ने कैनरा बैंक में खाता खुलवाया, जिसमें आरोपिया ने 700 रुपए जमा किए थे और मोबाइल नंबर में इंटरनेट बैंकिग चालू करवाई थी, लेकिन बैंक से मिली जानकारी के अनुसार आरोपिया के खाते में फरवरी माह में 5 करोड़ रुपए से अधिक का लेनदेन पाया गया था, जिसे दिल्ली से ट्रांसफर किया गया है.

उमा शर्मा के बयान के बाद मोनू और उसके साथियों ने म्यूल अकाउंट खुलवाकर देहरादून में सट्टे का काम करने की जानकारी दी. उमा शर्मा के बताए गए पते पर मोनू की जगह बिहार निवासी नीतीश कुमार मिला. पूछताछ में वह बिहार के दीपक कुमार मुख्य सट्टे का खाईवाल बताया. वहीं मोनू और छत्तीसगढ़ भिलाई के लोगों से 20 हजार रुपए में बैंक खाते खरीदकर क्रिकेट सट्टे में उपयोग करने की बात स्वीकार की. पुलिस के मुताबिक, आरोपी नीतीश लोटस , बप्पा, रामजनो, गोविंदा जैसे पैनल का संचालित करता था. उसके पास निखिल का पासबुक के अलावा कुल 3 लैपटॉप, 3 मोबाइल, एक कार, 9 एटीएम, 8 पासपोर्ट, 2 चेक बुक जब्त कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.

Latest News

Aaj Ka Rashifal 18 June 2025: मकर राशि वाले आज रहें सतर्क, ये राशि भी अपने गुस्से पर रखें काबू वरना बिगड़ जाएगा काम;...

18 June 2025 Ka Rashifal: आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि बुधवार का दिन है। सप्तमी तिथि आज दोपहर...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -