रायगढ़, 3 जुलाई। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। धान और जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने अपने ही सगे बड़े भाई पर धारदार बसुला से हमला कर हत्या कर दी।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।