तेज रफ्तार कार की टक्कर से ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत, पूरी घटना CCTV में कैद

Must Read

धमतरी। जिले के भखारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोसमर्रा से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली दुर्घटना की खबर सामने आई है। बीती देर रात हुए इस हादसे में तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक ट्रक ड्राइवर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान:

ड्राइवर का नाम तामेश्वर साहू है, जो खपरी गांव का निवासी था।घटना का समय और स्थान: रात में तामेश्वर अपने ट्रक को पेट्रोल टंकी के पास सड़क किनारे खड़ा कर रहा था और सड़क पार कर रहा था, तभी एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने उसे सामने से टक्कर मार दी। हादसा हुआ कैमरे में कैद:

पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें टक्कर की भयावहता साफ देखी जा सकती है। पुलिस जांच जारी: दुर्घटना के बाद कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया है। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Latest News

विधायक चातुरी नंद ने प्रदेश में शक्ति चलित कृषि यंत्रों व उपकरणों के वितरण हेतु लागू चैंप्स व्यवस्था में अनियमितता का मामला विधानसभा में...

कुलदीप चौहान - ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से कृषि मंत्री से पूछे तीखे सवाल - किसानों को सीधे ऑनलाइन पंजीयन नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -