थाना सिविल लाइन क्षेत्र की घटना में वांछित आरोपी जांजगीर से पकड़ा गया

Must Read

कोरबा पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी गुरमेल सिंह उर्फ बंटी सरदार (40 वर्ष), निवासी ग्राम भटगांव, थाना अमगांव, जिला गोंदिया (महाराष्ट्र), हाल निवास साकेत नगर, हीरापुर, थाना डीडी नगर, रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

घटना का पृष्ठभूमि:

दिनांक 30 दिसंबर 2022 को थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले कृष्णा राठौर नामक युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह हीरापुर स्थित एक होटल के पास खड़ा था, तभी आरोपी गुरमेल सिंह अपने साथियों के साथ वहां आया और गाली-गलौज करते हुए बेल्ट, लोहे की रॉड एवं हाथों से बुरी तरह मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

घटना के संबंध में थाना राखी में अपराध क्रमांक 1337/2022 धारा 327, 294, 506, 323, 147 भादवि एवं 312 विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले के अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन मुख्य आरोपी गुरमेल सिंह तब से फरार चल रहा था।

ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे:

विशेष सूचना के आधार पर थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डडसेना के निर्देशन में एएसआई दुर्गेश राठौर के नेतृत्व में आरक्षक जितेंद्र सोनी, योगेश राजपूत एवं शेख शाहनवाज की एक टीम बनाई गई। टीम को सूचना मिली कि आरोपी जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ तहसील के ग्राम चंडेडीह में छिपा हुआ है।

Latest News

तमनार पुलिस की बड़ी सफलता: छह माह से फरार गांजा तस्कर ओडिशा से गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा गया

कुलदीप चौहान रायगढ़ रायगढ़, 14 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : नारकोटिक्स मामलों में सख्त कार्रवाई की नीति के तहत पुलिस अधीक्षक...

More Articles Like This

- Advertisement -