तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक केस, 21 जून को होगी अगली सुनवाई: आज हियरिंग के दौरान दोनों ,सिविल कोर्ट पहुंचे थे

Must Read

पटना।’ तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक केस में आज यानी गुरुवार को पटना सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में अब 21 जून को सुनवाई होगी। आज हुई सुनवाई में तेजप्रताप और ऐश्वर्या दोनों कोर्ट पहुंचे थे। प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट में ये सुनवाई हुई।

तेजप्रताप के वकील जगन्नाथ सिंह ने बताया- ‘ऐश्वर्या राय के वकील ने 4 सप्ताह का समय मांगा, लेकिन हमने कहा कि 2 सप्ताह से अधिक का समय नहीं दिया जाए, इस पर जज ने अगली सुनवाई की तिथि 21 जून निर्धारित की है।’ अनुष्का यादव के साथ तेजप्रताप यादव के रिलेशनशिप

और फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद ये पहली सुनवाई थी। पिछले दिनों खुद ऐश्वर्या ने मीडिया के सामने आकर लालू परिवार से सामाजिक न्याय की गुहार लगाई थी। दरअसल, तेजप्रताप के अकाउंट से उनकी अनुष्का के साथ फोटो शेयर हुई थी, जिसमें लिखा था- 12 साल से रिलेशनशिप में हूं।

इसपर ऐश्वर्या ने पूछा था- फिर मेरे से शादी क्यों की। इधर, लालू प्रसाद ने तेजप्रताप को RJD से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। साथ ही परिवार से भी बाहर करने की घोषणा की है। वहीं, अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने भी लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से न्याय की मांग की है।

Latest News

बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा में फिर मचा बवाल: शराब की बोतलें और आपत्तिजनक सामान मिले, अफसरों ने साधी चुप्पी

कोरबा (आधार स्तंभ) :   प्रदेशभर में पहले से बदनाम हो चुके कोरबा के बाल संप्रेक्षण गृह में अव्यवस्था लगातार...

More Articles Like This

- Advertisement -