पेट्रेशियन होटल में पुलिस की रेड, कोलकाता की दो युवतियां और हुक्का पार्टी करते पांच युवक पकड़े गए

Must Read

बिलासपुर। बिलासपुर-रायपुर रोड स्थित पेट्रेशियन होटल में बुधवार देर रात पुलिस की छापेमारी हुई। सिरगिट्टी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में कुछ बाहरी युवक-युवतियां संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं।

छापेमारी के दौरान कोलकाता की दो युवतियां और पांच युवक होटल के कमरे में शराब और हुक्का पीते हुए पकड़े गए। पकड़े गए युवकों में तुषार अग्रवाल, दीपेश हरिरमानी, नवीन पाल, रोहन हाजरा, अविनाश सिंह ठाकुर और अजय मौर्य शामिल हैं। कमरा नंबर 2008, तुषार अग्रवाल के नाम पर बुक था।

पुलिस जांच में होटल रजिस्टर की एंट्री विधिवत पाई गई, इसलिए पूछताछ के बाद युवकों और युवतियों को छोड़ दिया गया। हालांकि, होटल प्रबंधन पर कोटापा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया है।

सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि होटल की गतिविधियों पर पहले भी संदेह जताया गया था, इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई। मामले की आगे जांच जारी है।

Latest News

विधायक चातुरी नंद ने प्रदेश में शक्ति चलित कृषि यंत्रों व उपकरणों के वितरण हेतु लागू चैंप्स व्यवस्था में अनियमितता का मामला विधानसभा में...

कुलदीप चौहान - ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से कृषि मंत्री से पूछे तीखे सवाल - किसानों को सीधे ऑनलाइन पंजीयन नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -