सबमर्सिबल पम्प एवं मोटरसाइकिल चोरी के विरुद्ध कोरबा पुलिस की कार्यवाही

Must Read

पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतीश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री रविन्द्र कुमार मीणा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री विमल कुमार पाठक के निर्देशन में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कारवाही की जा रही है।

दिनांक 17/06/2025 को थाना दीपका में प्रार्थी तिलक पटेल निवासी तिवरता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके निवास के बाड़ी से दिनांक 15/06/2025 को सबमर्सिबल पम्प चोरी करके ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना दीपका में अपराध पंजीबद्ध कर मुखबिर सूचना के आधार पर संदेहियों को पकड़ा गया तथा उनके कब्जे से चोरी के दो नग सबमर्शिबल पम्प एवं चोरी का एक पल्सर मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जप्त संपत्ति का विवरण:

1. दो नग सबमर्सिबल पम्प
2. ⁠पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक CG 10 AW 7908

गिरफ्तार आरोपी:

1. सतीश कुमार पेंड्रो पिता रामकुमार पेंड्रो उम्र 27 वर्ष साकिन तीवारता थाना दीपका

2. ⁠विनय मरकाम पिता इंद्रपाल मरकाम उम्र 23 वर्ष साकिन तीवारता थाना दीपका

Latest News

विधायक चातुरी नंद के सवाल के जवाब में गलत जानकारी देने पर फंसी महिला बाल विकास मंत्री

रिपोर्ट : कुलदीप चौहान - विधायक चातुरी नंद ने समाज कल्याण विभाग द्वारा महासमुंद जिले को आबंटित राशि की ली...

More Articles Like This

- Advertisement -