कोरबा। जिले के ग्राम गोढ़ी में पुलिस ने जुआ खेलते 12 आरोपियों को धर दबोचा है। थाना सिविल लाइन रामपुर, सायबर सेल और थाना उरगा की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मन्नू उर्फ अमित के बाड़ी में दबिश दी। पुलिस ने मौके से 1,57,000 रुपए नकद, 10 दोपहिया वाहन, एक कार, मोबाइल फोन, ताश पत्ते, एलईडी लाइट, बिजली वायर और दरी जब्त की है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम गोढ़ी निवासी मन्नू उर्फ अमित अपने बाड़ी में जुए का अड्डा चला रहा है। वह आसपास के गांवों के लोगों को बुलाकर बकरा-भात खिलाकर जुआ खिलवाता था। इस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिविल लाइन, उरगा और सायबर सेल की टीम गठित कर दबिश दी गई और 12 जुआड़ियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार जुआड़ियों में कुकरीचोली, गोढ़ी, अंजोरीपाली, भैसमा, बेदरकोना, और गोढ़ी क्षेत्र के युवक शामिल हैं। सभी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 297/2025 धारा 3 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रमोद डनसेना, उप निरीक्षक अजय सोनवानी, राजेश तिवारी सहित सायबर सेल व पुलिस बल के अन्य जवानों की सराहनीय भूमिका रही।