गांव में फैला संक्रमण, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की जांच और इलाज

Must Read

बालोद, 21 जून 2025 — छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम तरौदा में डायरिया का प्रकोप देखने को मिला है, जिससे गांव में हड़कंप मच गया है। इस बीमारी की चपेट में आकर युवक मोहित निसाद (उम्र लगभग 22 वर्ष) की मौत हो गई है। वहीं चार अन्य गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गांव में अब तक 15 अन्य लोगों में भी डायरिया के प्राथमिक लक्षण पाए गए हैं। इन सभी का इलाज गांव में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों की टीम लगातार निगरानी कर रही है और ग्रामीणों की प्राथमिक जांच व आवश्यक दवाइयां दी जा रही हैं।

जैसे ही मामले की जानकारी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को मिली, विभाग अलर्ट मोड में आ गया। डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम तुरंत गांव पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। गांव में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, सैनिटाइजेशन और जनजागरूकता अभियान भी शुरू कर दिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे उबला हुआ पानी पीएं, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

Latest News

विधायक चातुरी नंद ने प्रदेश में शक्ति चलित कृषि यंत्रों व उपकरणों के वितरण हेतु लागू चैंप्स व्यवस्था में अनियमितता का मामला विधानसभा में...

कुलदीप चौहान - ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से कृषि मंत्री से पूछे तीखे सवाल - किसानों को सीधे ऑनलाइन पंजीयन नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -