मारडेपल्ली के जंगल में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, 3 वर्दीधारी नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

Must Read

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा से लगे आंध्रप्रदेश के मारडेपल्ली के जंगल में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस एकाउंटर में जवानों को बड़ी सफलता मिली है.  तीन वर्दीधारी नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया हैं. अभी भी इलाके में मुठभेड़ जारी है. इसकी पुष्टि अल्लुरी सीताराम जिले के पुलिस अधीक्षक अमित बरदार ने की है .

जानकारी के मुताबिक, किंतुपुरु फॉरेस्ट क्षेत्र में तड़के सुबह से नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो रही है. दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. इस मुठभेड़ में जवानों ने  तीन शीर्ष नक्सली कमांडर गिराए हैं. मौके से हथियार भी बरामद हुआ है.

बड़े नक्सली लीडर ढेर

मुठभेड़ में जवानों ने 2 से 3 नक्सलियों को ढेर कर बड़ी सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है मारे गए नक्सली में , केंद्रीय समिति का सदस्य गजरला रवि उर्फ उदय , विशेष जोनल समिति (AOBSZC) की सदस्य वीआरएल चैतन्य उर्फ अरुणा, एक अज्ञात शामिल हैं. मौके से दो AK-47 राइफलें और भारी मात्रा में नक्सली सामान जब्त किया है. ऑपरेशन अभी भी जारी है.

Latest News

विधायक चातुरी नंद ने प्रदेश में शक्ति चलित कृषि यंत्रों व उपकरणों के वितरण हेतु लागू चैंप्स व्यवस्था में अनियमितता का मामला विधानसभा में...

कुलदीप चौहान - ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से कृषि मंत्री से पूछे तीखे सवाल - किसानों को सीधे ऑनलाइन पंजीयन नहीं...

More Articles Like This

- Advertisement -