नशाखोरी करने वालो व्यक्तियो के विरूद्ध पुलिस चौकी मानिकपुर 02 दिवस पर प्रभावी कार्यवाही

Must Read

जनता से अच्छे संबंध व जनता को कानून की जानकारी देने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग का अभियान श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) के द्वारा चलाया जा रहा है जिसके तहत ग्राम, वार्ड मोहल्ला मे जन चौपाल लगाकर जनता को कानून की जानकारी देते हुए जनता की समस्या को सूनी जा कर मौके पर हल करने का प्रयास किया जाता है इसी क्रम मे नवधा चौक मुड़ापार मानिकपुर कोतवाली मे चौपाल बैठक की गई जिसमे चौकी प्रभारी उप• निरी• नवीन पटेल के नेतृत्व में नशाखोरी, सायबर ठगी, एवं गुड टच बेड टच के संबंध में जन चौपाल लगाकर आम लोगो को जागरूक किया गया चौपाल मे जनता व्दारा शाम के सार्वजानिक स्थानो के आसपास , खुले मैदान मे शराब पीने व शराब पी कर हुड़दंग करने की शिकायत प्राप्त की गई शिकायत प्राप्ती के पश्चात चौकी प्रभारी मानिकपुर के नेतृत्व मे सउनि अमर जायसवाल, कुलदीप तिवारी, प्रधान आरक्षक कमलेश्वर प्रसाद शर्मा, आरक्षक संजय रात्रे, प्रदीप राठौर, संदीप सिंह, ए हितेश राव के द्वारा संदिग्ध स्थान मुड़ापार, शारदा विहार, नवधा चौक एवं अन्य संदिग्ध स्थानो में अलग-अलग टीम बनाकर दबिस दिया जाकर दो दिन सार्वजानिक क्षेत्र व खुले मैदान मे शराब पीने वाले 12 लोगो पर आबकारी एक्ट की धारा 36 (च ) के तहत , 10 लोगो पर कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तथा पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत कार्यवाही की गई पुलिस के द्वारा क्षेत्र मे लगातार पेट्रोलिंग व दाबिश दी जा रही है । जनता व्दारा अवैधानिक कार्यवाही की शिकायत सूचना देने पर पुलिस संज्ञान लेकर शीघ्र कानूनी कार्यवाही की जाएगी

Latest News

सब्जी व्यापारी ने पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ा सब्जी का रुपए लेन-देन की बात पर किए विवाद, व्यापारी पर FIR दर्ज…

रायगढ़(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ने का VIDEO सामने आया है। जिसमें मंडी...

More Articles Like This

- Advertisement -