दिनांक 01.07.2025 को, श्री संजय राठौर (पिता: हीरालाल राठौर, उम्र: 50 वर्ष), निवासी ग्राम सरईसिंगार, थाना हरदीबाजार, जिला कोरबा ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि 25.06.2025 की रात लगभग 8:30 बजे, ग्राम सरईसिंगार के चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के गेट पर ताला लगाकर वे घर चले गए थे। 26.06.2025 की सुबह जब वे मंदिर का ताला खोलने पहुंचे, तो मंदिर का मुख्य गेट (शटर) का ताला टूटा हुआ था। अंदर जांच करने पर पता चला कि दानपेटी का ताला भी तोड़ दिया गया था और उसमें रखे लगभग 4000-5000 रुपये नकदी गायब थे। साथ ही, मंदिर में रखा एक पीतल का दीपक भी चोरी हो गया था।
प्रार्थी की शिकायत पर अपराध क्रमांक 117/2025, धारा 331(4), 305(घ) भा.न.सं. के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.), को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की गई।
जांच के दौरान, मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी हरप्रसाद भट्ट पर संदेह जताया गया। उसके निवास पर छापेमारी कर उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने सरईसिंगार चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपी के मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर के बाद चोरी किया गया सामान बरामद किया गया।
आरोपी को 01.07.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।