छत्तीसगढ़ का नया विजन आज नीति आयोग में पेश, सीएम साय बोले – ‘हर वर्ग तक पहुंचे विकास की किरण’

Must Read

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज होने वाली नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे. इस बैठक में सीएम साय के साथ उपमुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी मौजूद रहेंगे. सीएम साय ने वीडियो जारी कर जानकारी दी कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की तरह विकसित छत्तीसगढ़ का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है. आज बैठक में इस विजन डॉक्यूमेंट को पेश किया जाएगा.

- Advertisement -

रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री साय ने बातचीत में कहा कि वह इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ की भावी विकास योजनाओं और राज्य के दृष्टिकोण को नीति आयोग के समक्ष रखेंगे. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के प्रधानमंत्री के लक्ष्य के अनुरूप, हमारा उद्देश्य “विकसित छत्तीसगढ़” की दिशा में ठोस कदम बढ़ाना है.

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ सरकार बस्तर और अन्य क्षेत्रों के समावेशी विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. उन्होंने नक्सलवाद की समस्या पर भी बात की और कहा कि राज्य में अब यह समाप्ति की ओर है, क्योंकि सरकार ने सुरक्षा के साथ-साथ विकास को प्राथमिकता दी है.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय ने बताया कि वह बैठक में राज्य की नई औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और औद्योगिक अवसरों की संभावनाओं पर भी प्रकाश डालेंगे. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़, प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा.

Latest News

CG NEWS: हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, घर में की तोड़फोड़, लोगों ने भागकर बचाई जान

जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कांसाबेल वन परिक्षेत्र में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है. नकबार गांव में हाथी...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -