CG NEWS : पति-जेठ ने बहू को गला दबाकर मारा:शादी में दहेज मिला फिर भी लालच में पैसे मांगते

Must Read

कोरबा।’ जिले में शादी के 10 साल बाद पति और जेठ ने मिलकर अपनी बहू का गला घोंट दिया। तरदा गांव में जेठ ने सुनीता कुर्रे (28 साल) का दोनों पैर पकड़ा, पति ने गला दबाया, फिर उसकी लाश फांसी के फंदे में लटका दी और थाने में जाकर घटना की सूचना दी थी। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।

- Advertisement -

जांच में पता चला कि सुसराल वाले पैसों के लिए सुनीता को परेशान करते थे। जबकि शादी में उसे दहेज दिया गया था, फिर भी लालच में और मांगा करते थे। मृतका के पिता ने कई बार धान बेचकर पैसे दिए थे। 10 साल से मांगने का यही सिलसिला चल रहा था। जब पैसे देने बंद किए तो उसकी हत्या की प्लानिंग की।

घटना 1 साल पहले 10 मई 2024 की है। पुलिस के मुताबिक, फांसी के फंदे की हाइट कम होने के बाद हत्या का शक हुआ। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। आरोपी पति राजू कुर्रे और जेठ मनोज कुर्रे को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Latest News

बिना नंबर की गाड़ियों पर लगातार कार्रवाई जारी

कोरबा जिले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट वाहनों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -