CG NEWS : वर्दी में शराब पार्टी करते पकड़े गए 5 वनकर्मी, DFO ने कहा – होगी सख्त कार्रवाई

Must Read

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में वन विभाग की साख को झटका देने वाला मामला सामने आया है। जिले के बम्हनीडीह ब्लॉक अंतर्गत खपरीडीह गांव स्थित एक आरा मिल में ड्यूटी के दौरान वर्दी पहने वनकर्मी शराब पार्टी करते पकड़े गए। शराब पीते वक्त की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, उक्त आरा मिल की जांच के लिए वन विभाग की उड़नदस्ता टीम भेजी गई थी, लेकिन जांच की बजाय कर्मचारियों ने वहां शराब पार्टी शुरू कर दी। घटना सामने आने के बाद संबंधित कर्मचारियों की डॉक्टरी जांच कराई गई, जिसमें 5 वनकर्मियों के शराब पीने की पुष्टि हुई है।

मामले पर DFO हिमांशु डोंगरे ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, “यह एक गंभीर मामला है। विभाग की गरिमा को नुकसान पहुंचा है, दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

Latest News

विधायक चातुरी नंद के सवाल के जवाब में गलत जानकारी देने पर फंसी महिला बाल विकास मंत्री

रिपोर्ट : कुलदीप चौहान - विधायक चातुरी नंद ने समाज कल्याण विभाग द्वारा महासमुंद जिले को आबंटित राशि की ली...

More Articles Like This

- Advertisement -