CG CRIME : नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

Must Read

जशपुर।’ छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं। यह घटना सन्ना थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 जून की शाम की है।

क्या है पूरा मामला:

सूत्रों के अनुसार, सन्ना गांव के पास एक नदी के किनारे 19 वर्षीय जीवनधर यादव, उसका नाबालिग भाई और एक अन्य लड़का अपनी नाबालिग चचेरी बहन के साथ मछली पकड़ने गए थे। इसी दौरान एक 30 से 32 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचा और नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने लगा। युवक ने लड़की को जमीन पर पटक भी दिया।

गुस्से में लिया खौफनाक कदम:

इस घटना से गुस्साए तीनों लड़कों ने मिलकर उस युवक की लाठियों और मुक्कों से बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद उसके हाथ-पैर बांधकर उसे घसीटते हुए गांव तक लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर हो गई और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस कार्रवाई:

  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

  • तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से दो नाबालिग हैं।

  • सन्ना थाना पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Latest News

विधायक चातुरी नंद के सवाल के जवाब में गलत जानकारी देने पर फंसी महिला बाल विकास मंत्री

रिपोर्ट : कुलदीप चौहान - विधायक चातुरी नंद ने समाज कल्याण विभाग द्वारा महासमुंद जिले को आबंटित राशि की ली...

More Articles Like This

- Advertisement -