CG Accident News : भाजपा नेता ने कार से साइकिल सवार बुजुर्ग को मारी ठोकर, मौके पर हुई मौत, खुद भी हुआ घायल

Must Read

बालोद:  छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे पर भाजपा नेता की कार ने एक साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल है। यह मामला बालोद थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता और छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री स्वाधीन जैन रविवार को अपने बेटे का जन्मदिन मनाकर बालोद से दल्लीराजहरा स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान जमहि गांव के पास नेशनल हाईवे पर उनकी कार सामने से आ रहे साइकिल सवार बुजुर्ग कमलू राम कोठारी (60 वर्ष) निवासी ग्राम सुवरबोड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना के बाद हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल घायल भाजपा नेता को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं भाजपा नेता के साथ वाहन में बैठा उनका बेटा सुरक्षित है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बालोद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

Latest News

विधायक चातुरी नंद के सवाल के जवाब में गलत जानकारी देने पर फंसी महिला बाल विकास मंत्री

रिपोर्ट : कुलदीप चौहान - विधायक चातुरी नंद ने समाज कल्याण विभाग द्वारा महासमुंद जिले को आबंटित राशि की ली...

More Articles Like This

- Advertisement -