राजा-सोनम का शिलांग होटल के बाहर का CCTV फुटेज मिला

Must Read

इंदौर।’ के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम का शिलांग से एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह वीडियो 22 मई का बताया जा रहा है। वीडियो में दोनों एक मोपेड से होटल पहुंचते नजर आ रहे हैं। यही मोपेड लावारिस हालत में मिली थी।

- Advertisement -

होटल के बाहर के सीसीटीवी फुटेज में राजा और सोनम जैकेट निकालते हुए नजर आए।

इससे पहले सामने आए सीसीटीवी फुटेज में सोनम ने लाल और नीले रंग की जैकेट पहन रखी थी, जो सर्चिंग टीम को जंगल में मिली थी। जैकेट पर खून के निशान थे।

सीसीटीवी फुटेज में राजा और सोनम होटल के बाहर करीब 4 मिनट 53 सेकंड तक नजर आए। उन्होंने जैकेट उतारकर मोपेड की डिक्की में रखा। फिर होटल के अंदर आए और स्टाफ से बात की। इसके बाद सामान रखकर फिर होटल के बाहर चले गए। पुलिस इस फुटेज को महत्वपूर्ण सुराग मान रही है

Latest News

अवैध रेत परिवहन पर टास्क फोर्स की सख्ती, तस्करों में मचा हड़कंप

कोरबा जिले में रेत के अवैध परिवहन पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। टास्क फोर्स की टीम ने...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -