BREAKING: थाने में युवक ने ब्लेड से काटा गला, आत्महत्या की कोशिश का वीडियो वायरल; मेकाहारा में इलाज जारी

Must Read

रायपुर।’ में पुलिस थाने के भीतर युवक ने खुद का गला काट दिया है। उसने पुलिसकर्मियों के सामने खुद के गले पर ब्लेड चलाकर आत्महत्या की कोशिश की है। इस घटना के बाद थाना प्रभारी समेत अन्य स्टाफ फौरन युवक को मेकाहारा अस्पताल ले गए। जहां युवक का इलाज जारी है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। यह पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है।

- Advertisement -

यह पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है। - Dainik Bhaskar

बताया जा रहा है कि युवक का नाम सूरज नाथ जोगी(25) है। वह कुशालपुर इलाके का रहने वाला है। घटना 29 मई की शाम 8 बजे की है। सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि युवक मौदहापारा पुलिस थाने के भीतर एंट्री किया। फिर वहां पर पुलिस कर्मियों से उसने कहा उसे मरना है। फिर कुछ मिनटों में ही युवक ने अपने हाथ में पकड़े हुए ब्लेड से खुद का गला काट लिया। गला करते ही खून बहने लगा।

पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने फौरन इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी। फिर टी आईं समेत अन्य स्टाफ ने युवक को फौरन मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक, युवक के भाई का कहना है कि वह नशे का आदी है। इस तरह की हरकत वह पहले भी कर चुका है। फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर है।

अविवाहित है युवक

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि युवक अविवाहित है। घर वालों ने उसकी दो से तीन बार नौकरी लगवाई। लेकिन नौकरी में भी झगड़ा करके उसे छोड़ दिया। घटना के दिन वह अपने घर से घूमते हुए पैदल ही पुलिस थाने के भीतर आया था। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को कहा कि उसे मरना है फिर अपने गले पर ब्लड चला लिया।

Latest News

कोरबा: बाकी मोगरा थाना परिसर में फिर विवाद, पूर्व पार्षद और युवकों के बीच भिड़ंत

कोरबा जिले के बाकी मोगरा थाना परिसर में एक बार फिर विवाद का मामला सामने आया है। पूर्व पार्षद...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -