रायपुर। राजधानी रायपुर की वीआईपी और एयरपोर्ट रोड पर कुछ युवकों ने फर्जी तरीके से संवैधानिक पदों का रौब दिखाते हुए सरेआम हुड़दंग मचाया। इन युवकों ने अपनी गाड़ियों में पुलिस अधिकारी, जज, और एंटी करप्शन ब्यूरो अधिकारी जैसे पदों की फर्जी बत्ती और नेम प्लेट लगाकर ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं।
बता दें कि यह घटनाक्रम वीआईपी रोड, एयरपोर्ट रोड और नवा रायपुर की सड़कों पर देखा गया, जहां ये युवक तेज रफ्तार में गाड़ियां दौड़ाते और कानून को ताक पर रखते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है, जिसे लेकर आम लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है।