खेत में कीचड़ से लथपथ मिली लाश, पूरे इलाके में सनसनी

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : जिले के पाली थाना अंतर्गत चैतमा चौकी के ग्राम पंचायत ईरफ के भदरापारा में खेत के दलदल में कीचड़ से लथपथ हालत में युवक की लाश मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई हैं। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों का बयान दर्ज कर शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।

- Advertisement -Girl in a jacket

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ईरफ के आश्रित मोहल्ला भदरापारा के चमरीनमुड़ा निवासी बाबू सिंह धनवार उम्र 35 कल शाम को अपने घर से खेत में फसल लगाने की तैयारी के क्रम में देखने गया था। काफी देर तक वह घर नहीं लौटा, जिसके कारण उसके परिवार के सदस्य परेशान हो गए। यहां तक की रात्रि 09 बजे तक उसकी खोजबीन में उसका चाचा माघन साय धनुहार उम्र 50 पड़ोसियों के साथ लगा रहा। लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिल रही थी।

इसी बीच उसी समय ईरफ निवासी एक युवक को कीचड से लथपथ हालत में खेत में जहां पानी लगा हुआ था, बाबू सिंह औधे मुंह पड़ा हुआ दिखा। घर लाने से पहले ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी। इस घटना की सूचना बाबू सिंह के चाचा माघन साय ने रात में ही चैतमा चौकी पहुंचकर दी। चैतमा चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने सूचक के सूचना पर शून्य पर मर्ग कायम कर मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा कार्यवाही कर उसे पीएम के लिए एक ओर जहां चीरघर भिजवा दिया। वहीं दूसरी ओर उसके परिजनों का भी बयान दर्ज किया जा रहा है।

Latest News

कोरबा में एक शख्स ने चलती मालगाड़ी के सामने कूदकर दी जान

कोरबा (आधार स्तंभ) :  : कोरबा में एक शख्स ने चलती मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -