कटघोरा के लखनपुर में भीषण सड़क हादसा.. बाइक सवार को ट्रक ने कुचला, एक की मौत दूसरा घायल…

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर में एक बार फिर सड़क हादसे ने एक युवक की जान ले ली। अज्ञात भारी वाहन (संभावित ट्रक) ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और बाइक को लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार ओमप्रकाश गुप्ता (निवासी जटगा) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे एक अन्य युवक को मामूली चोटें आई हैं। यह दर्दनाक दुर्घटना लखनपुर के अभ्युदय पेट्रोल पंप के सामने हुई।

ट्रक चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। कटघोरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

मृतक ओमप्रकाश गुप्ता के निधन की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरा जटगा क्षेत्र शोक में डूब गया है। कटघोरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन क्षेत्र में छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। लोगों का कहना है कि हादसों की मुख्य वजह क्षेत्र की खराब सड़कें और तेज रफ्तार वाहन हैं। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से सड़कों की मरम्मत और स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Latest News

गोल ऑफिस में भिड़े लिपिक और ठेकेदार, विवाद ने लिया मारपीट का रूप — दोनों पक्षों पर दीपका पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

कोरबा (आधार स्तंभ) :  एसईसीएल की गेवरा परियोजना स्थित गोल ऑफिस में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल...

More Articles Like This

- Advertisement -