दुर्व्यवहार के आरोपों के बीच न्यायपालिका में हलचल, जज का हुआ ट्रांसफर

Must Read

मुंगेली. मुंगेली में कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश और अधिवक्ताओं के बीच विवाद का मामला अब शांत होता हुआ नजर आ रहा है. शुक्रवार से न्यायाधीश के स्थानांतरण की मांग करते हुए मुंगेली जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया था. जिला न्यायालय के सभी कार्यो का बहिष्कार का निर्णय लिया गया था, जिसमें राजस्व न्यायालय भी शामिल था. विधि और विधायी कार्य विभाग के सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने शनिवार को एक विभागीय आदेश जारी किया. जारी आदेश मुताबिक मुंगेली के कुटुम्ब न्यायालय के जज कीर्ति लकड़ा का जगदलपुर स्थानांतरण कर दिया गया. साथ ही मुंगेली फैमिली कोर्ट की जिम्मेदारी न्यायाधीश राजीव कुमार को दी गई.

छत्तीसगढ़ का पहला ज्ञानपीठ सम्मान! विनोद शुक्ल को प्रतिष्ठित साहित्य पुरस्कार

जिला न्यायाधीश मुंगेली ने अधिवक्ता संघ मुंगेली को समझाइश देकर समस्या का निदान करने और बहिष्कार वापस लेकर कोर्ट में पुन: कार्य में लौटने का निर्देश दिया. साथ ही यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटना नहीं होगी, जिसके उपरांत अधिवक्ता संघ के सदस्य नें अपने बहिष्कार वापस लेकर कुटुंब न्यायालय में पक्षकारों के हित में कार्य करना आरंभ कर दिया. इसके बाद भी कुटुंब न्यायालय के पीठसीन अधिकारी के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और उनके द्वारा अपना व्यवहार पूर्ववत् जारी रखा गया फिर भी संघ के सदस्य पक्षकारों के हित में कार्य करते रहे.

Latest News

अज्ञात लाश मिलने से सनसनी, गुप्तांग काटकर जलाने की आशंका

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के पास खेत में एक अज्ञात लाश मिलने...

More Articles Like This

- Advertisement -