कोरबा: जिले के सीविल लाईन थाना क्षेत्र के खमरोरा स्वागत द्वार के पास एक गौमाता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, जिसने क्षेत्र में सनसनी मचा दी है। सोमवार की सुबह जब स्थानीय लोग अपनी दिनचर्या के अनुसार बाहर निकले, तो उन्हें एक दुकान के पास मृत पड़ी गौमाता का शव बांस की रेलिंग में फंसा हुआ दिखाई दिया। गौमाता के शरीर पर जख्मों के निशान भी मौजूद थे, जिससे यह मामला और भी संदिग्ध हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सीविल लाईन पुलिस के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान भी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। मौके पर जमा हुए लोगों ने इस घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया और उनके मन में शक है कि गौमाता को मारकर इस हालत में फेंका गया है।