ब्रेकिंग:बंद पड़े खदान में मिला लापता व्यक्ति का शव, मचा हड़कंप…जांच में जुटी पुलिस

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : जिले के बांकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बांकी 2 नंबर निवासी गोपी राम यादव बीते 19 अगस्त 2024 की रात से लापता था, परिजनों द्वारा उन्हें ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था। इसी बीच आज उड़ती उड़ती खबर मिली कि बंद पड़े 2 नंबर अंडर ग्राउंड खदान भीतर में एक व्यक्ति का शव देखा गया है। खबर धीरे धीरे आसपास के इलाकों में फैलने लगी।

जिसके बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इधर एसईसीएल की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। कुछ लोग बता रहे है कि खदान अंदर 200 से 300 मीटर नीचे व्यक्ति का शव देखा गया है। फिलहाल शव बाहर निकालने के बाद ही वास्तविकता का पता चल पाएगा। एसईसीएल द्वारा शव को बाहर निकालने रेस्क्यू टीम खदान के भीतर भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है की शव खदान अंदर 200 से 300 मीटर की दूरी पर हैं।

Latest News

तमनार पुलिस की बड़ी सफलता: छह माह से फरार गांजा तस्कर ओडिशा से गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा गया

कुलदीप चौहान रायगढ़ रायगढ़, 14 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : नारकोटिक्स मामलों में सख्त कार्रवाई की नीति के तहत पुलिस अधीक्षक...

More Articles Like This

- Advertisement -