छत्तीसगढ़ में आज फिर मिले 5 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस की सख्या बढ़कर हुई 45

Must Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। प्रदेश में आज 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार निगरानी और जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है, ताकि संक्रमण को समय रहते काबू में किया जा सके।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को प्रदेश के दो जिलों रायपुर और बिलासपुर से नए संक्रमित मिले हैं। रायपुर से 3 और बिलासपुर से 2 मरीजों की पुष्टि हुई है।

इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 45 हो गई है। इन एक्टिव मरीजों में से 41 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं, जबकि 3 मरीज जनरल वार्ड में भर्ती हैं। वहीं 1 मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे ICU में भर्ती किया गया है, जहां चिकित्सकों की निगरानी में इलाज जारी है।

Latest News

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया…

बिलासपुर (आधार स्तंभ) :   जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGV) के एक छात्र द्वारा खुद को आग...

More Articles Like This

- Advertisement -