कोरबा जिले के दीपका मेगाप्रोजेक्ट का निदेशक तकनीकी एसएन कापरी ने किया दौरा

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा जिले के दीपका मेगाप्रोजेक्ट के निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी ने रविवार को मेगाप्रोजेक्ट का दौरा किया। उन्होंने खनन, डिस्पैच और ओबी गतिविधियों का जायजा लिया और उत्पादन-उत्पादकता की समीक्षा की।

- Advertisement -

दीपका टीम के साथ चर्चा कर उन्होंने उत्पादन बढ़ाने के लिए कार्ययोजना की समीक्षा की और उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा। उन्होंने टीम को उत्पादन में सुधार और कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

एसएन कापरी ने दौरे के दौरान मेगाप्रोजेक्ट की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन किया और आगे की रणनीति तैयार करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उनका यह दौरा दीपका मेगाप्रोजेक्ट के उत्पादन और कार्यक्षमता में सुधार के लिए महत्वपूर्ण है।

दीपका मेगाप्रोजेक्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एसएन कापरी का स्वागत किया और उनके निर्देशों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हुए।

Latest News

“सुकमा IED ब्लास्ट: शहीद ASP आकाश राव मामले की जांच SIA को सौंपी, नक्सलियों की घेरेबंदी तेज”

सुकमा। कोंटा डिवीजन में 9 जून को प्रेशर IED ब्लास्ट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव की शहादत के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -