सूत्रों के अनुसार, मृतक राकेश पाटले का अपने पिता विजय पाटले से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि राकेश भिलाई बाजार हाई स्कूल का छात्र था और पढ़ाई के साथ-साथ मिस्त्री का कार्य भी करता था।
घटना वाले दिन राकेश काम पर रलिया गया था और वहां से ₹1000 कमाकर घर लौटा। रात में खाना खाते वक्त पिता विजय पाटले, जो कथित रूप से शराब के नशे में थे, ने राकेश से झगड़ा किया और उससे मारपीट भी की। इससे आहत होकर राकेश खाना अधूरा छोड़कर घर से बाहर निकल गया।
अगली सुबह राकेश का शव जामुन के पेड़ में फांसी पर लटका मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। किशोर की आत्महत्या की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
परिजनों ने बताया कि पुलिस को सूचना देने खुद विजय पाटले गए, मगर देर तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी। घटना की पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।