16 वर्षीय छात्र ने लगाई फांसी, घर में कहासुनी के बाद हुआ लापता

Must Read
भिलाई बाजार (आधार स्तम्ब) :  भिलाई बाजार स्थित राइस मिल, पानी टंकी, अमरइया के पास रहने वाले राकेश पाटले, उम्र लगभग 16 वर्ष, ने बीती रात भिलाई से नराइबोध जाने वाले नए रास्ते पर स्थित एक जामुन के पेड़ से अपने पहने बेल्ट का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

 

सूत्रों के अनुसार, मृतक राकेश पाटले का अपने पिता विजय पाटले से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि राकेश भिलाई बाजार हाई स्कूल का छात्र था और पढ़ाई के साथ-साथ मिस्त्री का कार्य भी करता था।

घटना वाले दिन राकेश काम पर रलिया गया था और वहां से ₹1000 कमाकर घर लौटा। रात में खाना खाते वक्त पिता विजय पाटले, जो कथित रूप से शराब के नशे में थे, ने राकेश से झगड़ा किया और उससे मारपीट भी की। इससे आहत होकर राकेश खाना अधूरा छोड़कर घर से बाहर निकल गया।

अगली सुबह राकेश का शव जामुन के पेड़ में फांसी पर लटका मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। किशोर की आत्महत्या की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

परिजनों ने बताया कि पुलिस को सूचना देने खुद विजय पाटले गए, मगर देर तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी। घटना की पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

 

Latest News

सुरीली आवाज की मलिका अंजू द्वारा गाया गया”मोर भाई रे मोर जान रे” नामक छत्तीसगढ़ी एल्बम हुआ रिलीज़

छत्तीसगढ़ (आधार स्तंभ) : जिले में भी बड़े शहरों के तर्ज पर गायकी के क्षेत्र में कलाकार लगातार सामने...

More Articles Like This

- Advertisement -