कोयला खदानों में बारिश की वजह से कोयला उत्पादन हो रहा प्रभावित

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कोरबा जिले में पिछले दो दिन से लगातार बारिश के कारण कुसमुंडा खदान में कोयला उत्पादन प्रभावित हों रहा हैं। कुसमुंडा खदान में कोयला उत्पादन प्रभावित हुआ है खदान के फेस में कई जगह पानी जमा होने के कारण उत्पादन में दिक्कत हो रही है सोमवार को उत्पादन लगभग पूरी तरह से बंद करना पड़ गया लगातार बारिश की वजह से मिट्टी कटाई कार्य में परेशानी हो रही है खदान में वर्षा के कारण मशीन से मिट्टी कटपना मुश्किल हो जाता है लगातार तीन-तीन बारिश होती रही है इससे खदानों के फेस मैं पानी भर गया है इस संबंध में जानकारी लेने के लिए प्रबंधन के अधिकारी को मोबाइल फोन से संपर्क की कोशिश की गई,

- Advertisement -Girl in a jacket

लेकिन संपर्क नहीं हो सका माइंस में बारिश का पानी भरने से काम प्रभावित होने से अफसर की चिंता बढ़ गई है उन दिनों की अपेक्षा काम कोयला उत्पादन हुआ अधिकारियों को कहना है की बारिश के कारण खदानों में मशीनों का संचालन सावधानी से करना पड़ रहा है बारिश होने पर खदान में भारी वालों का आगमन वह मशीनों का संचालन मुश्किल हो जाता है सड़क फिसलन भरी होने की वजह से डंपर के परिचालन में काफी दिक्कत होती है दुर्घटना की आशंका रहती है हर बार बारिश में ओपन कास्ट खदान से उत्पादन प्रभावित होता है इस बार भी बारिश से ओपन कास्ट मन क्षेत्र में कम पर असर पड़ा है ।

इधर पानी थम जाने के बाद स्थिति स्थिति को सामान बनाने के लिए परियोजना कर्मी परियोजना के हल रोड में फिसलन वाली मिट्टी को हटाने के लिए ग्रेडर का इस्तेमाल कर रहे हैं अस्तर पर काम कर व्यवस्था को सुचारू बनाकर कोयला धुलाई के काम को लेकर सकती दिख रही है कोयला उत्खनन कार्य सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया जाता है लगातार बारिश की वजह से उत्खनन कार्य में लगे कमी भी डर वह शाह में दिखाते हैं सह में दिखते हैं।

Latest News

प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त लोहे की टांगी बरामद

  डभरा (आधार स्तंभ) : दिनांक 08/07/2025 को थाना डभरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम फरसवानी निवासी प्रार्थिया तीरथ बाई बैरागी द्वारा थाना...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -