हाईवा ने रौंदा बाइक सवार को, घटनास्थल पर ही मौत
बरपाली(आधार स्तंभ) : बरपाली बस स्टैंड में एक हाईवा द्वारा बाइक सवार को रौंद दिया गया जिससे बाइक सवार की सड़क पर ही मौत हो गयी। हाईवा क्रमांक सी जी 10 ए के 6600 जो कि बाल्को से मड़वारानी राखड़ खाली करने गया था। राखड़ खाली कर वापस कोरबा की ओर जाते समय बरपाली के बस स्टैंड में एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक क्रमांक सी जी 12 ए आर 8248 में सवार व्यक्ति की तत्काल मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उरगा पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।