कोरबा(आधार स्तंभ) : *कोरबा जिले सहित छत्तीसगढ़ राज्य के विद्यामितानों (राज्यस्तरीय अतिथि शिक्षक) को जनघोषणा पत्र में शामिल वादे अनुसार नियमितीकरण करने मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उचित समाधान का दिया आश्वासन*
05 मई 2023 को केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय श्री जयसिंह अग्रवाल से जिले के अतिथि शिक्षकों ने मुलाकात की एवं जिले में कई वर्षों से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के द्वारा विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान जारी जन घोषणा पत्र के पृष्ठ क्रमाँक 35 के अंतिम लाइन में शामिल वादे *”वे विद्यामितान जो छत्तीसगढ़ के नागरिक हैं, की नियमितीकरण रिक्त पदों पर प्राथमिकता से की जाएगी।”* को याद दिलाते हुए आगामी पावस सत्र में विद्यामितानों को नियमित किये जाने माननीय मुख्यमंत्री जी से सार्थक पहल करने हेतु निवेदन किया, तथा संबंधित मांगों की फ़ाइल माननीय कैबिनेट मंत्री महोदय को सौंपे, इस अवसर पर मंत्री जी ने विद्यामितानों (राज्य स्तरीय अतिथि शिक्षक) की सारी समस्याओं को ध्यान से सुना और जनघोषणा में शामिल वादों के अनुरूप विद्यामितानों के नियमितीकरण हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष सार्थक पहल कर विद्यामितानों के जायज मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया तथा इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री के नाम अनुशंसा पत्र भी जारी किये।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री जैलसिंह यादव, राजकुमार गिरी, किरण पटेल,रोमा श्रीवास, रामनारायण साहू, सत्यवती श्रीवास, सुनीता वर्मा,दामिनी कुम्भकार, रामेश्वर महंत,अनिता महिलांगे,सरिता यादव,नम्रता हंसले,रोशन गुप्ता,अजय सहित जिले के समस्त अतिथि शिक्षक (विद्यामितान) उपस्थित रहे।