मिडिल स्कूल बरपाली के शिक्षक जगजीवन कैवर्त्य राज्य अलंकरण 2025 मदर टेरेसा सम्मान से हुए सम्मानित

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा द्वारा आयोजित राज्य अलंकरण 2025 शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन प्रथम अरोरा एजुकेशन सेंटर कुरूद(धमतरी) में किया गया।

जिसमें प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार ,उल्लेखनीय कार्य, कबाड़ से जुगाड़, प्रकृति संरक्षण, खेल खेल में शिक्षा, गतिविधि आधारित शिक्षण और विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों के लिए राज्य अलंकरण 2025 मदर टेरेसा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ हित नारायण टंडन सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष गुरु घासीदास शास. स्ना. महा . कुरूद, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री श्री अजय मंडावी छत्तीसगढ़, श्री नीरज वर्मा इसरो साइंस एक्टिविस्ट महाराष्ट्र, श्रीमती रश्मि वर्मा आर के साइंस सेंटर गोंदिया महाराष्ट्र, कालिदास नाकोडे यंग कलाम साइंस सेंटर नागपुर, श्री संजीव सूर्यवंशी नवाचारी गतिविधियां समूह प्रमुख के आतिथ्य में जगजीवन राम कैवर्त्य शिक्षक शासकीय पूर्व मा शाला बरपाली वि ख करतला जिला कोरबा को राज्य अलंकरण 2025 मदर टेरेसा सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान शिक्षक की मेहनत और समर्पण को पहचानते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए दिया गया है।

शिक्षक जगजीवन कैवर्त्य अपने विद्यालय के छात्र छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु नित नए नवाचार करते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते रहते हैं विभिन्न TLM द्वारा रोचक शिक्षण कराते हैं, हर वर्ष पेड़ लगाने के साथ साथ उसके संरक्षण हेतु प्रेरित करते हैं और बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं। इस प्रकार विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को ज्ञान और कौशल प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षक जगजीवन राम कैवर्त्य का योगदान शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत सराहनीय हैं, और शिक्षा विभाग को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।

इस सम्मान से सम्मानित होने पर शिक्षकों एवं ग्रामवासियों में हर्ष है और उन्हें बधाई एवं शुभकामना संदेश प्रेषित की है। ग्रामवासियों ने आशा व्यक्त की हैं कि जगजीवन कैवर्त्य का योगदान आगे भी जारी रहेगा और उनके द्वारा किए जा रहे नवाचार से विद्यालय एवं छात्रों का सतत विकास होता रहेगा।

Latest News

सेंट्रल एवेन्यू रोड पर हेलमेट अनिवार्य – यातायात पुलिस की विशेष कार्रवाही आरंभ…

दुर्ग (आधार स्तंभ) :  आज दिनांक 09 सितम्बर 2025 से भिलाई की सेंट्रल एवेन्यू रोड (मुर्गा चौक से सेक्टर...

More Articles Like This

- Advertisement -