बिलासपुर (आधार स्तंभ) : जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, यहां खोंगसरा इलाके में रविवार दोपहर श्रद्धालुओं पर बाढ़ ने कहर बरपाया है। बलौदाबाजार-भाटापारा से मरही माता मंदिर दर्शन के लिए आए एक ही परिवार के चार बच्चे अचानक आई बाढ़ में बह गए। इनमें गौरी ध्रुव (13), मुस्कान ध्रुव (13) और नितांश ध्रुव (5) के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि चौथे बच्चे की तलाश अब भी जारी है।फ़ैमिली वेकेशन पैकेज
हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है। वही प्रशासन, SDRF और पुलिस की टीमें घटनास्थल पर डटी हुई हैं और रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि बारिश के मौसम में नदी-नालों से दूरी बनाए रखें।