पाकिस्तान के साथ तनाव पर तीसरे दिन विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की दी जानकारी

Must Read

नई दिल्ली, 9 मई 2025. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच शुक्रवार शाम 5:30 बजे विदेश मंत्रालय ने लगातार तीसरे दिन मीडिया को संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं। इससे पहले 7 और 8 मई को भी सरकार की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हो रही सैन्य कार्रवाई की जानकारी दी जा चुकी है।

कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस को बताया कि 8 और 9 मई की मध्य रात्रि को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के इरादे से बार-बार हमला किया। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 36 अलग-अलग स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश की गई। इस दौरान लगभग 300 से 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया, जिनका उद्देश्य भारतीय सैन्य संरचनाओं की जानकारी एकत्र करना और वायु रक्षा प्रणालियों की पड़ताल करना था।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि इन हमलों में तुर्किये में बने ड्रोन इस्तेमाल किए गए थे। भारतीय सुरक्षा बलों ने बहादुरी से प्रतिक्रिया देते हुए अधिकांश ड्रोनों को नष्ट कर दिया। एक UAV (मानवरहित विमान) की संदिग्ध गतिविधि भी देखी गई, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया।

Latest News

कोरबा में बिजली बिल बकाया 433 करोड़ पार, 2782 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए…

 कोरबा (आधार स्तंभ) :  जिले में बिजली उपभोक्ताओं पर बकाया राशि लगातार बढ़ती जा रही है। वर्तमान में कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -