नाबालिगों से बिना सेफ्टी के ऊँचाई पर लिया जा रहा काम, नेशनल हाईवे 149 B में ठेका कंपनी शासन के नियमों की उड़ा रहे धज्जियां

Must Read

बरपाली(आधार स्तंभ) : चाम्पा कटघोरा नेशनल हाईवे 149 B की ठेका कंपनी कर रही मनमानी। बिना सुरक्षा इंतजामों के नाबालिगों से ऊँचाई पर लिया जा रहा काम। प्रशासन की आंखों पर पट्टियां। हादसा होने पर जिम्मेदार कौन?

ज्ञात हो कि चाम्पा से कटघोरा नेशनल हाईवे 149 B की ठेका कंपनी अपने मनमानी रवैये के लिए कुख्यात हो चुकी है। उसके द्वारा शासन के नियमों को दरकिनार करते हुए हाइवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी वजह से हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है।

बरपाली में ओवरब्रिज निर्माण में लिया जा रहा नाबालिगों से ऊँचाई पर काम

नेशनल हाईवे 149 B में बरपाली बस स्टैंड में ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें ऊँचाई पर मजदूरों से बिना सुरक्षा इंतजामों के कार्य कराया जा रहा है। जबकि SOP के गाईड लाइन में स्पष्ट उल्लेख है कि मजदूरों से ऊँचाई पर कार्य कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम होने चाहिए। लेकिन बरपाली बस स्टैंड में ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में ऊंचाई पर कार्य कर रहे मजदूरों को सुरक्षा का कोई भी उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया है ऊपर से नाबालिग मजदूरों से कार्य कराया जा रहा है। जबकि जहां पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है वहाँ पर नीचे सड़क में भारी वाहनों का आवागमन लगातार जारी है। ऐसे में ऊंचाई पर कार्य कर रहे नाबालिग मजदूरों के साथ कोई भी हादसा हो सकता है। ठेका कंपनी के ऐसे मनमाने रवैये को प्रशासन भी नजरअंदाज कर रही है। ऐसे में मजदूरों या जनता के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

Latest News

नियमों को ताक में रखकर किया गया मानदेय शिक्षक भर्ती, शा. उच्च. मा. विद्यालय बरपाली (जिल्गा) का मामला

कोरबा (आधार स्तंभ) : मानदेय शिक्षक भर्ती में चल रही मनमानी। अपनों को लाभ दिलाने भर्ती नियमों को किया...

More Articles Like This

- Advertisement -