नहाते समय बच्चे के मुंह में घुसा मछली।रेफर किया गया बिलासपुर सिम्स।

Must Read

अकलतरा(आधार स्तंभ) : तालाब में नहाने के दौरान बच्चे के मुंह में घुसी मछली, बच्चे के गले में फंसी हुई है मछली, बच्चे को लाया गया अकलतरा अस्पताल, बच्चे के मुंह से फसीं मछली निकालने में डॉक्टर हुए नाकाम, पीड़ित बच्चे को भेजा गया बिलासपुर सिम्स।

जांजगीर चाम्पा जिला के अकलतरा थाना क्षेत्र के करुमहु गाँव मे अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहाँ गांव के एक 14 साल के बच्चे समीर गोड के मुँह मे नहाते समय मछली घुसने गया और गले में फंस गया। स्थानीय स्तर पर मछली को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन बच्चे की स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण 112 के माध्यम से अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहाँ डाक्टर ने भी मुँह मे फंसे मछली को निकालने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर बच्चे के उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया,,,

Latest News

होटल में 3 दिन से ठहरा था संदिग्ध युवक, क्राइम ब्रांच ने देशी कट्टा व 20 जिंदा कारतूस बरामद किए

कोरबा(आधार स्तंभ) :   जिले की क्राइम ब्रांच ने शहर क्षेत्र के एक होटल में 3 दिन से ठहरे संदिग्ध...

More Articles Like This

- Advertisement -