घरघोड़ा बजरंग दल ने किया गौतस्करों की काली साजिश चूर-चूर, 62 गौवंश को बूचड़खाने से बचाया, 2 तस्कर धराए, डरे अब गौहत्यारे!

Must Read

कुलदीप चौहान रायगढ़

घरघोड़ा, रायगढ़ (आधार स्तंभ) : पवित्र गौमाता की रक्षा के लिए संकल्पित बजरंग दल ने एक बार फिर गौतस्करों की रीढ़ तोड़ दी! बीती रात कंचनपुर के घने जंगल में, जहां अंधेरा गौहत्यारों की साजिश को छिपाने की कोशिश कर रहा था, वहां बजरंग दल के वीरों ने अपनी सतर्कता और साहस से 62 गौवंश को बूचड़खाने की आग में जलने से बचा लिया। दो तस्करों को रंगे हाथ धर दबोचा गया, जबकि तीन कायरों ने अपनी जान बचाकर भागने में ही भलाई समझी।

गौमाता की पुकार सुन, बजरंग दल ने मचाया हाहाकार

रात के सन्नाटे में जब गौतस्कर अपनी काली करतूत को अंजाम देने के लिए जंगल की राह चुन रहे थे, तब बजरंग दल के शूरवीरों ने उनकी साजिश को धूल में मिला दिया। सूचना मिलते ही बजरंग दल की टोली ने तुरंत घेराबंदी की और तस्करों को दबोचकर उनके मंसूबों को चकनाचूर कर दिया। यह केवल 62 गौवंश की रक्षा नहीं, बल्कि सनातन धर्म की आस्था और पवित्रता पर प्रहार करने वालों को करारा जवाब है!

पूछताछ में तस्करों ने कबूल किया कि ये गौवंश ओडिशा के लिवरबा इलाके के बूचड़खाने की ओर ले जाए जा रहे थे। यह संगठित गिरोह घरघोड़ा, धर्मजयगढ़, लैलूंगा और बाकरुमा जैसे इलाकों में अपनी जड़ें फैला चुका है। लेकिन सुन लो, गौमाता के दुश्मनों! तुम्हारा हर कदम निगरानी में है।

पुलिस ने संभाला मोर्चा, गौहत्यारों पर कसेगा शिकंजा

बजरंग दल ने पकड़े गए तस्करों को तुरंत घरघोड़ा थाना पुलिस के हवाले किया, जहां उनके खिलाफ प्राथमिक FIR दर्ज हो चुकी है। पुलिस ने वादा किया है कि इस पूरे नेटवर्क की गहराई तक जांच होगी और मुख्य सरगनाओं को भी जल्द सलाखों के पीछे लाया जाएगा।

बजरंग दल ने कहा : गौमाता की रक्षा, हमारा धर्म, हमारा कर्म!

बजरंग दल की इस साहसी कार्रवाई ने न केवल 62 गौवंश को नया जीवन दिया, बल्कि गौतस्करों के दिलों में खौफ भी पैदा कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों और गौभक्तों ने बजरंग दल की इस वीरता को सलाम किया है। बजरंग दल का संदेश साफ है: “गौतस्करी नहीं सहेगा हिंदुस्तान, गौमाता की रक्षा में खड़ा है बजरंग दल का हर सनातनी!”

बजरंग दल ने दी गौहत्यारों को चेतावनी

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि : यह केवल शुरुआत है। बजरंग बली की कृपा और गौभक्तों के संकल्प के सामने तुम्हारा कोई वजूद नहीं। अपनी काली करतूतों को छोड़ दो, वरना बजरंग दल का प्रचंड प्रहार तुम्हारी रूह को कांपने पर मजबूर कर देगा! गौमाता की रक्षा के लिए हमारा हर कदम तुम्हारे लिए यमदूत बनकर आएगा। गौतस्करी बंद करो, नहीं तो सनातन की शक्ति तुम्हें मिट्टी में मिला देगी!

Latest News

जिले में एक स्कूल ऐसा भी, 9 वर्षो से बिना दाखिल खारिज के हो रहा संचालित…

कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा जिले का शिक्षा विभाग अपने नए नए कारनामों के लिए चर्चित है, इसी कड़ी...

More Articles Like This

- Advertisement -