रायपुर(आधार स्तंभ) : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में गोमांस बिक्री के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गोमाता की तस्करी करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह न केवल गंभीर अपराध है, बल्कि यह सनातन आस्था और सामाजिक सद्भाव को गहरा आघात पहुंचाने वाला कृत्य है। उन्होंने अपराधियों से कहा कि या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ़ छोड़ दें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस तरह के अपराधियों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री विजय शर्मा ने सख्त रवैय्या अपनाते हुए कहा है कि गौमांस बिक्री से जुड़े लोगों को उल्टा लटकाकर सीधा किया जाएगा। इस तरह उन्होंने इस पूरे प्रकरण में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई किये जाने के संकेत दिए है। उन्होंने कहा कि, गौमांस बिक्री के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, गौ तस्करों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
बता दे की छत्तीसगढ़ में रायपुर के मोमिनपारा में एक घर के भीतर गौ-मांस बेचने के मामले में पुलिस ने 2 महिला सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पुलिस के रेड पड़ते ही भाग गए थे। इस मामले में देर रात तक आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गौ-सेवकों ने जमकर बवाल किया। पुलिस ने घर के भीतर कमरों में चाकू-तराजू समेत गौ-मांस भी बरामद किया था। पुलिस ने यह कार्रवाई शहर के आजाद चौक स्थित मोमिनपारा इलाके में की। इस दौरान यहां से 226 किलो गोमांस बरामद हुआ। गोमांस बरामद होने से निकाय चुनाव से पहले रायपुर का माहौल गरमा गया है।
इस मामले को लेकर सर्व हिंदू समाज ने रायपुर में जंगी प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी।
एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने मीडिया को बताया
इस बारे में जानकारी देते हुए रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने मीडिया को बताया कि आरोपियों ने विधानसभा रोड स्थित धनेली के एक मैदान में दो बेसहारा गायों को मारकर काटा था। इसके बाद वे गायों का मांस ऑटो में भरकर घर ले आए थे और फिर उसे बेच रहे थे। खबरों के अनुसार आरोपियों को एक बड़ी शादी में गोमांस सप्लाई करने का ऑर्डर भी मिला था।
पुलिस ने बताया कि दुलदुल गली स्थित मकान में दबिश देने पर गोमांस के साथ पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के रहने वाले समीर को पकड़ा गया। बाद में पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। उसके बाद मामले में संलिप्त दो महिलाओं को भी पकड़ा गया। मौके से पुलिस को प्लास्टिक की अलग-अलग थैलियों में रखे गोमांस के साथ ही उपयोग में लाया गया बड़ा चाकू और तराजू समेत अन्य सामान भी मिला। पुलिस ने जब्त मांस को टेस्टिंग लैब भेजा, जहां से इसके गोमांस होने की पुष्टि भी हो गई। अब पुलिस इस मांस का अंतिम संस्कार करेगी।
पुलिस के हाथ लगी डायरी में मिले ग्राहकों के नाम
एसएसपी ने बताया कि पुलिस के हाथ आरोपियों की एक डायरी भी लगी है, जिसमें गोमांस के ग्राहकों के नाम लिखे हैं। अलग-अलग ग्राहकों को किलो के भाव में गोमांस की सप्लाई की जाती थी। आशंका है कि गोमांस को शहर में अलग-अलग जगह पर खपाया जाता था। इनके पास एक बड़ी शादी में गोमांस सप्लाई करने का ऑर्डर भी था। जिसके बाद पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
आरोपी 01. समीर मण्डल पिता साईफल मण्डल उम्र 36 साल निवासी नंदग्राम मधबापुर ग्राम जे एल नंबर 152 थाना कोतुलपुर जिला बांकुरा कलकत्ता पश्चिम बंगाल । हाल पता – दरगाह वाली गली मौदहापारा रायपुर।
02. खुर्शीद अली पिता गुलाम अली उम्र 80 साल निवासी मोमिनपारा दुलदुल गली के पास थाना आजाद चौक रायपुर।
03. मोह. मुन्तजीर हैदर उर्फ हैदर पिता खुर्शीद अली उम्र 30 साल निवासी डॉ. भागवत क्लिनिक के सामने मोमिन पारा थाना आजाद चौक रायपुर।
04. अशफाक अली पिता खुर्शीद अली उम्र 47 साल निवासी मोमिनपारा जे के किराया भण्डार के सामने थाना आजाद चौक रायपुर।
05. अरमान हैदर पिता खुर्शीद अली उम्र 28 साल निवासी मोमिनपारा दुलदुल गली हाण्डीपारा थाना आजाद चौक रायपुर।
06. मोह. ईरशाद कुरैशी पिता मोह0 रज्जाक कुरैशी उम्र 28 साल निवासी बिलाल नगर बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर
इन सभी को दिनांक 09.01.25 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गौमांस, नायलोन रस्सी, लकडी का गुटका, तराजू, किलो बाट, मांस काटने का 04 बडा हथियार / चाकू तथा बिक्री रकम नगदी 2550 रूपये जप्त किया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर प्रकरण में संलिप्त 02 महिला आरोपी बिलकिस बानो एवं एरम जेहरा को गिरफ्तार किया जाकर दोनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार महिला आरोपी
01. बिलकिस बानो पति खुर्शीद अली उम्र 70 साल निवासी मोमिनपारा थाना आजाद चौक रायपुर।
02. एरम जेहरा पिता असगर अली उम्र 30 साल निवासी मोमिनपारा थाना आजाद चौक रायपुर।